बेंगलुरू, 26 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने कहा है कि पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भी टीम सकारात्मक है और सीरीज बराबरी के लिए अपना सौ फीसदी देने को तैयार है। भारत को पहले मैच में करीबी मुकाबले में हार मिली थी। अब दोनों टीमें बुधवार को दूसरे मैच में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में पांड्या ने कहा, "इतिहास बताता है कि ऑस्ट्रेलिया हमेशा से अच्छी टीम रही है। वह हमेशा अपना 100 फीसदी देते हैं। हम सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं। हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया अच्छी टीम है और हमें उनके सामने अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।"
पांड्या ने कहा, "आप जब भारत के लिए खेलते हो तो हर मैच अहम होता है। इसलिए यह मैच भी अहम है। हम इस सीरीज में 0-1 से पीछे हैं इसलिए हम निश्चित तौर पर सीरीज में बराबरी करना चाहेंगे। हम हर मैच जीतने जाते हैं लेकिन यह क्रिकेट जो अनिश्चित्ताओं का खेल है।"