वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कुलदीप यादव को शामिल नहीं करने पर इस पूर्व दिग्गज ने कह दी ऐसी बात
21 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड आपको बता दें कि
21 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
Trending
आपको बता दें कि पहले वनडे में कुलदीप यादव को भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। कुलदीप यादव के बदले रवींद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है।
कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने वाले फैसले को लेकर भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और वर्तमान के कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्विट कर एक खास बात लिखी है।
आकाश चोपड़ा ने सीधो तौर पर लिखा है कि कुलदीप के बदले रवींद्र जडेजा को इसलिए मौका दिया गया क्योंकि वो बल्लेबाजी करने में भी निपूर्ण हैं। यही कारण है कि खिलाड़ी एक्स फैक्टर होना काफी जरूरी है।
यदि पहले वनडे में रवींद्र जडेजा अपनी बल्लेबाजी से भी कमाल करने में सफल हो जाते हैं तो यकिनन कुलदीप यादव या फिर युजवेंद्र चहल के लिए मुश्किलात हालात भविष्य के लिए पैदा हो जाएंगे।
Three pacers for India. Jadeja plays ahead of Kuldeep...that’s why you need an added skill. Jadeja’s batting sealed the spot for him in today’s XI. #IndvWI
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 21, 2018
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, के खलील अहमद और युजवेंद्र चहल।