कुलदीप यादव भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने के करीब,करना है इतने खिलाड़ियों को आउट
14 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच रविवार (15 दिसंबर) चेन्नई के एमए.चिदंबरम स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास...
14 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच रविवार (15 दिसंबर) चेन्नई के एमए.चिदंबरम स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कुलदीप अगर इस मुकाबले में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कुलदीप ने अब तक खेले गए 53 वनडे मैचों में 96 विकेट हासिल किए हैं।
Trending
फिलहाल यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम है। शमी ने भारत के लिए 56वें वनडे मैच में 100 विकेट पूरे किए थे।
बता दें कि वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है। राशिद ने सिर्फ 44 वनडे मैचों मे ये मुकाम हासिल किया था।