ऑलराउंडर दसुन शनाका (Dasun Shanaka) को श्रीलंका की वनडे औऱ टी-20 टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को श्रीलंका वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) टी-20 टीम की कमान संभालेंगे। चरिथ असलंका (Charith Asalanka) दोनों ही फॉर्मेट में नए उप-कप्तान चुने गए हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले महीने वाले वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए शनिवार (30 दिसंबर) को श्रीलंका क्रिकेट ने प्रारंभिक टीम का ऐलान किया। शनाका दोनों ही टीम का हिस्सा हैं। हालांकि इस लिस्ट में से अभी फाइनल टीम का ऐलान होना बाकी है।
भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शनाका चोटिल होकर बाहर हो गए थे। जिसके बाद मेंडिस ने को टीम की कप्तानी मिली थी। टूर्नामेंट में उन्होंने सात मैच में कप्तानी की थी, जिसमें श्रीलंका ने सिर्फ 2 मैच जीते। टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रही और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने से चूक गई। हसरंगा ने कभी किसी फॉर्मेट में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी नहीं की है। हालांकि उन्हें श्रीलंका प्रीमियर लीग में कप्तानी का अनुभव है।