Kusal Mendis Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला बीते शनिवार, 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN T20) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंकाई स्टार बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने सिर्फ 34 रनों की पारी खेलकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में कुसल मेंडिस ने श्रीलंका के लिए ओपनिंग करते हुए 25 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्के ठोकते हुए 34 रन बनाए जिसके साथ ही अब वो टी20 एशिया कप के इतिहास में रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
गौरतलब है कि कुसल मेंडिस ने 10 मैचों में 30.77 की औसत से 277 रन बनाकर ये कारनामा किया है। वहीं बात करें अगर रोहित शर्मा, जो कि अब इस खास लिस्ट में छठे पायदान पर खिसक गए हैं, उन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए 9 मैचों में 271 रन बनाए।