Kusal Mendis Record: श्रीलंका क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज (Pakistan T20I Tri-Nation Series) में एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। गौरतलब है कि कुसल मेंडिस के पास एक ऐसी खास सेंचुरी पूरी करने का सुनहरा मौका है जो कि टी20I में श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी नहीं बना पाया।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 30 वर्षीय कुसल मेंडिस ने श्रीलंका के लिए अब तक टी20 क्रिकेट में 90 मैचों की 90 पारियों में 25.55 की औसत और 131.45 की स्ट्राइक रेट से 2198 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 193 चौके और 89 छक्के जड़े।
यहां से अगर कुसल मेंडिस पाकिस्तान टी20 ट्राई सीरीज में 11 छक्के मारने में कामयाब होते हैं तो वो टी20I में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ श्रीलंका के लिए टी20 फॉर्मेट में ये छक्कों की खास सेंचुरी पूरी करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।