SL vs NZ 3rd ODI: श्रीलंका की टीम में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, ये 4 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर और 3 की हुई एंट्री
SL vs NZ 3rd ODI: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबाल मंगलवार, 19 नवंबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में खेला जाएगा।
SL vs NZ 3rd ODI: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार, 19 नवंबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले मेजबान टीम ने अपने स्क्वाड में बड़े बदलाव किये हैं। दरअसल, श्रीलंका ने अपने चार स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। श्रीलंका की टीम से कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिन्दु मेंडिस और असीथा फर्नांडो को रिलीज कर दिया गया है और उनकी जगह टीम में नुवानीदु फर्नांडो, लाहिरू उदारा और ईशान मलिंगा को जगह मिली है। आपको बता दें कि श्रीलंका को 27 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिससे पहले वो अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम देना चाहते हैं। यही वज़ह है ये फैसला लिया गया है।
Trending
बात करें अगर श्रीलंका और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की तो ये सीरीज मेजबानों ने तीसरे और आखिरी मैच से पहले ही अपने नाम कर ली है। उन्होंने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में डीएलएस नियम के तहत 45 रनों से हराया था, वहीं दूसरा वनडे श्रीलंका ने 3 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था। यही वजह है वो न्यूजीलैंड से सीरीज में 2-0 से आगे है।
ये भी पढ़ें: AUS vs IND Test: टूटेगा चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड, पर्थ में Virat Kohli रचेंगे इतिहास
SL vs NZ 3rd ODI Dream11 Prediction: कैंडी में होगा आखिरी मुकाबला, ऐसे बनाएं तीसरे वनडे के लिए Fantasy Team#SLvsNZ https://t.co/lEjVl9IIsM
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 18, 2024ऐसी हैं दोनों टीमें
श्रीलंका टीम: लाहिरू उदारा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, कुसल परेरा, दुशान हेमंथा, निशान मदुष्का, मोहम्मद शिराज, चामिंडु विक्रमसिंघे, ईशान मलिंगा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड टीम: विल यंग, टिम रॉबिन्सन, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, एडम मिल्ने, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, जैकरी फॉल्क्स, जोश क्लार्कसन।