SL vs NZ 3rd ODI: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार, 19 नवंबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले मेजबान टीम ने अपने स्क्वाड में बड़े बदलाव किये हैं। दरअसल, श्रीलंका ने अपने चार स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। श्रीलंका की टीम से कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिन्दु मेंडिस और असीथा फर्नांडो को रिलीज कर दिया गया है और उनकी जगह टीम में नुवानीदु फर्नांडो, लाहिरू उदारा और ईशान मलिंगा को जगह मिली है। आपको बता दें कि श्रीलंका को 27 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिससे पहले वो अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम देना चाहते हैं। यही वज़ह है ये फैसला लिया गया है।
बात करें अगर श्रीलंका और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की तो ये सीरीज मेजबानों ने तीसरे और आखिरी मैच से पहले ही अपने नाम कर ली है। उन्होंने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में डीएलएस नियम के तहत 45 रनों से हराया था, वहीं दूसरा वनडे श्रीलंका ने 3 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था। यही वजह है वो न्यूजीलैंड से सीरीज में 2-0 से आगे है।