Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड क्रिकेट में बदलाव लाने के लिए ललित मोदी आईसीसी के खिलाफ उठाएगें खास कदम

सिडनी, 10 अगस्त | भारत में क्रिकेट प्रशासक रह चुके ललित मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का प्रतिद्वंद्वी बोर्ड स्थापित कर वर्ल्ड क्रिकेट में बदलाव लाने का दावा किया है। मोदी ने दावा किया है कि क्रिकेट का नया अंतर्राष्ट्रीय

Advertisement
Lalit Modi reveals plans to overthrow world cricke
Lalit Modi reveals plans to overthrow world cricke ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 10, 2015 • 08:49 PM

सिडनी, 10 अगस्त | भारत में क्रिकेट प्रशासक रह चुके ललित मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का प्रतिद्वंद्वी बोर्ड स्थापित कर वर्ल्ड क्रिकेट में बदलाव लाने का दावा किया है। मोदी ने दावा किया है कि क्रिकेट का नया अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड ओलम्पिक से संबद्ध होगा तथा टेस्ट और टी-20 के नए टूर्नामेंट आयोजित करवाएगा और अंतर्राष्ट्रीय वनडे से उसका कोई लेना-देना नहीं होगा। आईसीसी के चेयरमैन इस समय भारत के एन. श्रीनिवासन हैं और मोदी को श्रीनिवासन का धुर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।

सोमवार को मोदी ने कहा, "हम क्रिकेट के बिल्कुल अलग सिस्टम के बारे में बात कर रहे हैं। इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है और मैंने इस पर अपनी मुहर लगा दी है।" मोदी ने कहा, "मैं इसमें शामिल हूं। मैं पहली बार इसका खुलासा कर रहा हूं। इसकी रूपरैखा तैयार करने में मेरी भी भूमिका है। हमारी योजना सिर्फ टेस्ट और टी-20 क्रिकेट के आयोजन की है। वनडे पर विचार नहीं किया गया।"

उन्होंने कहा, "मेरे खयाल से आज के दौर में वनडे पूरी तरह व्यर्थ हो चुका है। मेरा विचार है कि सिर्फ टेस्ट और टी-20 खेले जाने चाहिए।" लगातार विवादों में घिरे रहे मोदी को इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) शुरू करने का श्रेय जाता है। हालांकि इन दिनों वह इंग्लैंड में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

मोदी ने कहा, "हमने नए इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड पर विस्तार से योजना तैयार की है। इस योजना को तैयार होने में वर्षो लगे हैं।" मोदी को आईपीएल के कमिश्नर पद से 2010 में हटाया गया। इसके बाद 2013 में मोदी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में प्रशासक के तौर पर आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 10, 2015 • 08:49 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement