Advertisement

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ये दिग्गज बना साउथ अफ्रीका का बल्लेबाजी कोच

केप टाउन, 23 अगस्त | पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को भारत के खिलाफ होने वाले टी-20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। क्लूजनर को दुनिया के महान हरफनमौला खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने 1999...

Advertisement
Lance Klusener
Lance Klusener (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 23, 2019 • 01:36 PM

केप टाउन, 23 अगस्त | पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को भारत के खिलाफ होने वाले टी-20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। क्लूजनर को दुनिया के महान हरफनमौला खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने 1999 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 23, 2019 • 01:36 PM

उनके अलावा विनसेंट बार्न्‍स को सहायक गेंदबाजी कोच और जस्टिन ऑनटॉन्ग को सहायक फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये तीनों ही टीम डायरेक्टर एनॉक न्वे की मदद करेंगे।

Trending

'क्रिकइंफो' ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यकारी निदेशक कॉरी वेन जिल के हवाले से बताया, "टीम के नए स्वरूप के मुताबिक टीम डायरेक्टर ने अपने तीन सहायक कोचों की नियुक्ति की है. टीम के लिए सहायक बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच नियुक्त किए गए हैं। "

वेन ने कहा, "क्लूजनर सिर्फ टी-20 सीरीज में टीम के सहायक बल्लेबाजी कोच रहेंगे। वो दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं और उनका करियर इसका गवाह है। साथ ही क्लूजनर को अंतर्राष्ट्रीय और लीग्स टीमों की कोचिंग का अनुभव भी है।"

साउथ अफ्रीका की टीम सितंबर में भारत आएगी और तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगी।
 

Advertisement

Advertisement