Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका के सुपरहीरो थे लांस क्लूजनर

1999 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर ने अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था

Advertisement
Lance Klusener's All-Round Performance in the 1999
Lance Klusener's All-Round Performance in the 1999 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 04:21 AM

1999  वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर ने अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था । लांस क्लूजनर 1999 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सुपरहीरो की भूमिका को अदा कर साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप 99 में सेमीफाइनल तक पहुंचाया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 04:21 AM


⇒   19 मई 1999 को नॉर्थम्प्टन के मैदान पर श्रीलंका के साथ हुए मैच में क्लूजनर ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर साउथ अफ्रीकन टीम को मैच जीताने में अपना बेहतरीन योगदान दिया था। पहले बल्लबाजी कर क्लूजनर ने 45 गेंद पर 52 रनों की पारी खेल साउथ अफ्रीका को 199 रन का स्कोर खड़ा करने में अहम किरदार निभाया। क्लूजनर ने यह पारी उस वक्त खेली जब अफ्रीकन टीम श्रीलंकन गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रही थी लेकिन क्लूजनर ने तेजी से रन बटोरे और टीम को सम्मानजनक स्कोर पर ले गए। इसके बाद जब श्रीलंका बल्लेबाजी करने उतरी तो क्लूजनर ने 3 बल्लेबाजों को आउट कर श्रीलंका का हराने में अहम भूमिका निभाई। क्लूजनर ने 5.2 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट अपने झोली में डाले थे। साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 89 रन से हराया और साथ ही क्लूजनर को उनके शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Trending

⇒   22 मई 1999 को ओवल पर इंग्लैंड के खिलाफ भी लांस क्लूजनर ने अंतिम क्षणों में तेजी से रन बटोर कर साउथ अफ्रीका के स्कोर को सम्मान के लायक पहुंचाया था। इस मैच में लांस क्लूजनर ने 48 रन बनाएं थे । गेंदबाजी में भी करामात करते हुए क्लूजनर ने 1 विकेट चटकाया था ।।

⇒   केन्या के खिलाफ मैच में क्लूजनर ने अपनी गेंदबाजी से केन्या का सूपड़ा साफ कर दिया था। केन्या के खिलाफ 8.3 ओवरों में 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे। क्लूजनर की घातक गेंदबाजी का ही करिश्मा था कि केन्या की टीम केवल 152 रन पर सिमट गई थी जिससे साउथ अफ्रीका की टीम असानी से मैच जीत गई थी। 

⇒   29  मई 1999 को चेल्म्सफोर्ड के मैदान पर जिम्बाब्वें ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर सबको चौंका दिया था। इस मैच में भी लांस क्लूजनर ने अंत तक हार ना मानते हुए टीम को जीताने के लिए शानदार बल्लेबाजी की और अंत तक संघर्ष करते रहे थे। लांस क्लूजनर ने नाबाद 52 रन की पारी खेली थी और एक विकेट भी अपने नाम किया था। 

⇒   पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में लांस क्लूजनर एक बार फिर ऐन मौके पर संकटमोचन की भूमिका अदा कर मैच को पाकिस्तान के पाले से निकाल कर साउथ अफ्रीका के पाले में पहुंचाया था। लांस क्लूजनर ने 46 रन की पारी खेल पाकिस्तान ने 221 रन के लक्ष्य को पूरा करने में अपनी भूमिका को बेखुबी निभाया।

⇒   सुपर 6 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में क्लूजनर ने 21 गेंद पर 36 रन की पारी खेली थी जिससे साउथ अफ्रीका की टीम 271 रन का स्कोर बनानें में सफल। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने मैच 5 विकेट से जीत लिया था लेकिन लांस क्लूजनर की पारी क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच के पल दे गई थी।

⇒   सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका का मुकाबला एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम से हुआ। 1999 वर्ल्ड कप का यह सेमीफाइनल बेहद ही नाट्कीय़ रहा था जिसमें लांस क्लूजनर की बल्लेबाजी ने मैच को रोमांच से भर दिया। हालांकि साउथ अफ्रीका बेहद ही ड्रामे के बाद मैच को टाई करा पाया था। मैच में क्लूजनर ने 16 गेंद पर 31 रन बनाए थे। 

लांस क्लूजनर ने 1999 वर्ल्ड कप में 9 मैच खेलकर 281 रन 122 के स्ट्राइक रेट से बनाए और साथ ही 17 विकेट लेकर बेहतरीन परफॉर्मेंस करी । लांस क्लूजनर के इसी ऑलराउंड परफॉर्मेंस के तरत मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए थे।

 

विशाल भगत/CRICKETNMORE 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement