Kandy Tuskers Squad (Kandy Tuskers)
श्रीलंका में होने वाली पहली घरेलू टी-20 लीग यानी Lanka Premier League की शुरुआत 21 नवंबर से होने वाली है और इस टूर्नामेंट की एक अहम टीम है कैंडी टस्कर्स।
इस टीम की कमान किसके हाथों में होगी अभी तक इस बात से पर्दा नहीं उठा है। हलांकि कैंडी टस्कर्स के कोच श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी हसन तिलकरत्ने होंगे।
इस टीम में कुछ बड़े नाम मौजूद है जिसमें 'यूनिवर्स बॉस' यानी वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल भी मौजूद है। कुसल परेरा के रूप में लोकल आइकॉन खिलाड़ी भी शामिल है। इसके अलावा श्रीलंका के टी-20 स्पेशलिस्ट कुसल मेंडिस और नुवान प्रदीप ने भी इस टीम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। विदेशी खिलाड़ियों के रूप में भारत के स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट मौजूद है।