13 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाज लसिथ मलिगा की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने दाम्बुला में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 278 रन का स्कोर ही बनाने दिया। जहां एक मौके पर लग रहा था कि इंग्लैंड 300 रन का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी वहां मलिंगा अपनी गेंदबाजी से श्रीलंका को मैच में वापस लेकर आए।
मलिंगा ने 10 ओवरों में 44 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
मलिंगा ने पारी के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को शून्य पर आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इसके बाज जॉनी बेयरस्टो (26) और जो रूट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। बेयरस्टो के पवेलियन लौटने के बाद रूट का साथ कप्तान इयॉन मॉर्गन ने दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े।