SL vs ENG: लसिथ मलिंगा झटके 5 विकेट, दूसरे वनडे में इंग्लैंड को इस स्कोर पर रोका
13 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाज लसिथ मलिगा की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने दाम्बुला में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 278 रन का स्कोर ही बनाने
13 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाज लसिथ मलिगा की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने दाम्बुला में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 278 रन का स्कोर ही बनाने दिया। जहां एक मौके पर लग रहा था कि इंग्लैंड 300 रन का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी वहां मलिंगा अपनी गेंदबाजी से श्रीलंका को मैच में वापस लेकर आए।
मलिंगा ने 10 ओवरों में 44 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
मलिंगा ने पारी के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को शून्य पर आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इसके बाज जॉनी बेयरस्टो (26) और जो रूट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। बेयरस्टो के पवेलियन लौटने के बाद रूट का साथ कप्तान इयॉन मॉर्गन ने दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े।
मॉर्गन ने 91 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से रन की पारी खेली। उन्हें मलिंगा ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने मोइन अली (0), क्रिस वोक्स (5) औऱ लियाम डाउसन (4) का विकेट हासिल किया। जिसके चलते इंग्लैड 300 का आंकड़ा नहीं छू सकी।