Advertisement

हैट्रिक सहित 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा ने टी-20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, इस नंबर पर पहुंचे !

7 सितंबर। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक सहित चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में 20 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 21वें नंबर पर...

Advertisement
हैट्रिक सहित 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा ने  टी-20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, इस नंब
हैट्रिक सहित 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा ने टी-20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, इस नंब (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 07, 2019 • 03:38 PM

7 सितंबर। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक सहित चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में 20 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 21वें नंबर पर पहुंच गए है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 07, 2019 • 03:38 PM

मलिंगा इससे पहले वनडे में भी चार गेंदों पर लगातार चार विकेट ले चुके हैं। अब वह टी-20 और वनडे में चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

Trending

मलिंगा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में चार ओवर में एक मेडन सहित छह रन देकर पांच विकेट चटकाए।

उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 37 रनों से करारी शिकस्त दी।मलिंगा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

टी-20 रैंकिंग में मलिंगा के अलावा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान शीर्ष पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर छह पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव आठवें पायदान पर बरकरार है।

Advertisement

Advertisement