Advertisement

इस बड़े खिलाड़ी को अगले सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया, चयनकर्ताओं का हैरानी भरा फैसला

कोलंबो, 15 दिसम्बर | श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भारत के खिलाफ 20 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है।  टी-20 सीरीज के लिए शुक्रवार को श्रीलंकाई टीम की

Advertisement
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 15, 2017 • 09:06 PM

कोलंबो, 15 दिसम्बर | श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भारत के खिलाफ 20 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है।  टी-20 सीरीज के लिए शुक्रवार को श्रीलंकाई टीम की घोषणा की गई। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 15, 2017 • 09:06 PM

श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयासेकेरा ने कहा कि मलिंगा को बिना किसी कारण के आराम दिया गया है।  पिछले सप्ताह मलिंगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) से निजी कारणों के चलते जल्दी आ गए थे जबकि उनकी टीम रंगपुर राइडर्स फाइनल में है। 

टीम के लिए सीनियर खिलाड़ी सुरंगा लकमल और लाहिरू थिरिमाने को भी आराम करने का मौका दिया गया है जबकि विश्वा फर्नाडो और दसुन सनाका को टीम में जगह मिली है।  पहला टी-20 मैच कटक में होगा जबकि दूसरा और आखिरी मैच 22 एवं 24 दिसंबर को इंदौर और मुंबई में होंगे। 

Trending

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

श्रीलंका की टी-20 टीम : थिसारा परेरा (कप्तान),उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल जानिथ परेरा, दानुष्का गुणाथिलका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुणारत्ने, सादिरा सामाराविक्रमा, दासुन सनाका, चातुरंगा डी सिल्वा, सचिथा पाथिराना, धनंजय डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नाडो, दुशमंथा चामिरा। 

Advertisement

TAGS
Advertisement