Navdeep Saini (Twitter)
11 जनवरी,नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शनिवार (11 जनवरी) गेंदबाजों की ताजा रैकिंग जारी की।
दो मैचों में 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए नवदीप सैनी 146 स्थान की लंबी छलांग के साथ 98वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं शार्दूल ठाकुर 92वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इस सीरीज से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह आठ स्थान आगे बढ़ते हुए 39वें स्थान पर आ गए हैं। गेंदबाजों की सूची में अफगानिस्तन के लेग स्पिनर राशिद खान पहले स्थान पर हैं।
