अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बल्लेबाज़ों की लेटेस्ट वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग के हिसाब से, भारत के वनडे उपकप्तान शुभमन गिल वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान के करीब पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन पाकिस्तान के बाबर आजम से सिर्फ 5 रेटिंग अंक पीछे हैं।
बाबर आजम के इस वक्त 786 रेटिंग अंक हैं और वो पहले स्थान पर हैं जबकि गिल ने एक स्थान की छलांग लगाते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे स्थान से हटा दिया और अब वो 781 रेंटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अगर बाबर आज़म साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में फ्लॉप रहते हैं और शुभमन गिल शतक लगा देते हैं तो हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही वो बाबर आजम से नंबर वन का ताज छीन लें।
गिल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी नंबर वन तक पहुंच सकते हैं। रोहित के इस समय 773 रेटिंग अंक हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में अगर उनका बल्ला चलता है तो वो शुभमन और बाबर को पछाड़कर नंबर वन बन सकते हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर को भी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने तेज अर्धशतक के बाद अय्यर वनडे में टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।
Shubman Gill moves to No. 2 position in the ICC odi batting rankings! pic.twitter.com/ZtcQ48dlML
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 12, 2025