आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 18वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और टैम्बा बावुमा के गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज को 20 ओवर में सिर्फ 143 रनों पर रोक दिया है। वेस्टइंडीज की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह सलामी बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस रहे।
सिमंस ने कैरेबियाई टीम की लुटिया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी और 35 गेंदों में सिर्फ 16 रन की धीमी पारी खेली। ये उनकी पारी का ही असर था कि वेस्टइंडीज की टीम पूरी पारी के दौरान अपना रन रेट नहीं बढ़ा पाई और आखिरकार गिरत-पड़ते उनकी टीम सिर्फ 143 रनों तक ही पहुंच पाई।
सिमंस अफ्रीकी गेंदबाज़ों के सामने पूरी तरह से बेबस नज़र आए और आलम ये था कि वो 35 गेंदें खेलने के बाद एक भी चौका और छक्का नहीं लगा पाए। इस धीमी पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 45.71 का रहा जो उनकी बेबसी की कहानी बयां करने के लिए काफी है। सिमंस की इस धीमी पारी का अंत कगिसो रबाडा ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके किया।