Cricket Image for VIDEO : 'मुझे नफरत है कि वो दौड़ना पसंद नहीं करता', लेंडल सिमंस ने बताई क्रिस गेल (Image Source: Google)
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में पूरी दुनिया की निगाहें वेस्टइंडीज पर होंगी क्योंकि इस टीम को एक बार फिर से खिताब का दावेदार माना जा रहा है। इस कैरेबियाई टीम में कई हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज हैं और उन्हीं में से एक खिलाड़ी का नाम है लेंडल सिमंस। जिन्होंने हाल ही में एक वेबसाइट के यूट्यूब चैनल पर अपने साथी खिलाड़ियों के कई राज़ खोले हैं।
इस वीडियो में सिमंस को अपने हमवतन डैरेन गंगा के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। सिमंस ने पिछले कुछ वर्षों में 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के साथ काफी क्रिकेट खेली है। हालांकि, वो गेल की आक्रामक बल्लेबाजी से प्यार करते हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने गेल की एक बुरी आदत भी बताई है जिससे वो नफरत करते हैं।
इस चैट के दौरान डैरेन गंगा ने सिमंस से जब पूछा, "एक चीज जिसको लेकर आप गेल से प्यार और नफरत करते हैं?"