साउथ अफ्रीका में खेली जा रही एसए20 लीग अपने अंतिम पड़ाव पर है और 4 फरवरी, 2025 के दिन खेले गए पहले क्वालिफायर मुकाबले में एमआई केप टाउन की टीम ने पार्ल रॉयल्स को 39 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में बेशक रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा लेकिन एक बार फिर से उनके युवा बल्लेबाज़ लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस मैच में प्रीटोरियस ने 6 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाए लेकिन इन 15 रनों में उन्होंने फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया और एमआई के खेमे में खलबली मचाने का काम किया। क्वालीफ़ायर 1 के पहले ही ओवर में प्रीटोरियस ने ट्रेंट बोल्ट की जमकर कुटाई की और तीसरी गेंद पर एक ऐसा छक्का लगाया जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। उनके इस खूबसूरत फ़्लिक शॉट का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
बोल्ट के ओवर की पहली दो गेंदों पर दो चौके लगाने के बाद तीसरी गेंद पर ये छक्का देखने को मिला। बोल्ट ने एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी जो पैड लाइन पर थी, लेकिन प्रीटोरियस इसके लिए तैयार थे। उन्होंने एक छोटा सा कदम आगे बढ़ाया और अपनी मज़बूत कलाई का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लेग-साइड बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। इस शॉट की टाइमिंग इतनी सही थी गेंद आसानी से 6 रनों के लिए चली गई।
L Pretorious just blew my mind off with this one. Wow pic.twitter.com/KvLZdqLbw1
— (@ameye_17) February 4, 2025