138 गेंद पर 350 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले इस क्रिकेटर ने खुद को किया आईपीएल से अलग ! Images (twitter)
20 नवंबर। आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर 2019 को कोलकाता में होने वाली है। उससे पहले फ्रेंचाइजियों ने रणनीति के तहत कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल नीलामी में टीम फ्रेंचाइजी किन - किन खिलाड़ियों को वापस टीम में लाएंगे और किन - किन खिलाड़ियों को खरीद पाएंगे।
वैसे आपको बता दें कि क्रिकेट फैन्स के लिए एक बुरी खबर भी है। इंग्लैंड के विस्फोटक 26 साल के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने इस बार आईपीएल से खुद को अलग कर लिया है। गौरतलब है कि लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेले थे।
लेकिन आईपएल 2020 में लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं। लियाम लिविंगस्टोन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट, काउंटी क्रिकेट में खुद को स्थापित करने के लिए ऐसा फैसला किया है।