India vs West Indies Test Series 2025: वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर की शुरूआत से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है और बुधवार (24 सितंबर) को टीम चुने जाने के लिए ऑनलाइन मीटिंग होगी। खबरों के अनुसार इस सीरीज में दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर की टीम से छुट्टी हो सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुए एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी से नायर ने भारतीय टीम में वापसी की थी। हालाँकि, जो लोग मायने रखते हैं उनके बीच यह धारणा है कि वह इसका पूरा लाभ उठाने में नाकाम रहे। नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेले औऱ सिर्फ 25 की औसत से 205 रन बनाए, आठ पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया।
यह आकड़े इसलिए भी मामलू लगलते हैं क्योंकि उस सीरीज़ में बल्लेबाज़ों का दबदबा रहा था, दोनों टीमों के बीच कुल 7,000 से ज़्यादा रन बने, जिसमें 21 शतक और 29 अर्धशतक शामिल थे। ऐसे में नायर का बेस्ट स्कोर सिर्फ 57 रन रहा, जो ओवल टेस्ट की पहली पारी में आया।