आईपीएल की शुरुआत में हर टीम अपने खेमे में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करती है लेकिन कभी-कभी टीम के कुछ उपयोगी खिलाड़ियों के चोटिल होने से आईपीएल से जैसे लंबें टूर्नामेंट में उनकी टीमों को उनकी कमी महसूस होती हैं। ऐसे में आइये आज जानते है आईपीएल 2019 से बाहर हुए कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के नाम।
डेविड विली - इंग्लैंड के शानदार ऑलराउंडर डेविड विली जो कि पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, अब वो इस साल सीएसके को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। विली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने अपने परिवार के साथ ही रुकने का फैसला किया है।गौरतलब है कि पिछले साल विले को चेन्नई की टीम ने केदार जाधव के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया था और इस साल उन्हें रिटेन किया था।
लुंगी एंगीफी- 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को करारा झटका लगा जब साउथ अफ्रीका के लंबे कद के तेज गेंदबाज लुंगी नगिड़ी इंजरी और मांशपेशियों में खिंचाव के कारण आईपीएल से बाहर हो गए। नगिड़ी ने पिछले साल 7 मैचों में 11 विकेट चटकाएं थे और चेन्नई की टीम को विजेता बनाने में अहम योगदान बनाया।