Advertisement

आईपीएल 2019 से बाहर हुए ये 6 खिलाड़ी, फैन्स के लिए बुरी खबर

आईपीएल की शुरुआत में हर टीम अपने खेमे में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करती है लेकिन कभी-कभी टीम के कुछ उपयोगी खिलाड़ियों के चोटिल होने से आईपीएल से जैसे लंबें टूर्नामेंट में उनकी टीमों को उनकी कमी महसूस होती हैं।

Advertisement
आईपीएल 2019 से बाहर हुए ये 6 खिलाड़ी, फैन्स के लिए बुरी खबर  Images
आईपीएल 2019 से बाहर हुए ये 6 खिलाड़ी, फैन्स के लिए बुरी खबर Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 30, 2019 • 12:36 PM

आईपीएल की शुरुआत में हर टीम अपने खेमे में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करती है लेकिन कभी-कभी टीम के कुछ उपयोगी खिलाड़ियों के चोटिल होने से आईपीएल से जैसे लंबें टूर्नामेंट में उनकी टीमों को उनकी कमी महसूस होती हैं। ऐसे में आइये आज जानते है आईपीएल 2019 से बाहर हुए कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के नाम।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 30, 2019 • 12:36 PM

डेविड विली - इंग्लैंड के शानदार ऑलराउंडर डेविड विली जो कि पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, अब वो इस साल सीएसके को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। विली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने अपने परिवार के साथ ही रुकने का फैसला किया है।गौरतलब है कि पिछले साल विले को चेन्नई की टीम ने केदार जाधव के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया था और इस साल उन्हें रिटेन किया था।

Trending

लुंगी एंगीफी- 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को करारा झटका लगा जब साउथ अफ्रीका के लंबे कद के तेज गेंदबाज लुंगी नगिड़ी इंजरी और मांशपेशियों में खिंचाव के कारण आईपीएल से बाहर हो गए। नगिड़ी ने पिछले साल 7 मैचों में 11 विकेट चटकाएं थे और चेन्नई की टीम को विजेता बनाने में अहम योगदान बनाया।

कमलेश नागरकोटी- भारत के युवा तेज गेंदबाज कमलेश न नागरकोटी आईपीएल 2019 से बाहर हो चुके है। नागरकोटी आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के सदस्य है। 19 वर्षीय इस तेज गेंदबाज को कई तरह की इंजरी आयी है और उन्हें ठीक होने में करीब 3 महीने का वक़्त लग जाएगा। कोलकाता ने नागरकोटी को खिलाड़ियों की नीलामी में 3.2 करोड़ में खरीदा था।

शिवम मावी- भारत के उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने पिछले साल केकेआर के लिए 9 मैच खेले। इस साल भी वो अपनी टीम की गेंदबाजी की बागडोर संभालने वाले थे लेकिन मावी को "बैक इंजरी" हो गयी है जिसके कारण उन्हें भी आईपीएल से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। डॉक्टर्स का कहना है कि मावी को पूरी तरह से ठीक होने में करीब 6 महीने लग जाएंगे।

एनरिक नॉर्टज- इस लिस्ट में केकेआर के ही एक अन्य तेज गेंदबाज शामिल हैं। साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्टज जिन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस साल उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीद था ,वो भी कंधे में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी के बाद एनरिक केकेआर की तरफ से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी है।

एडम मिल्ने - न्यूजीलैंड के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को इस साल 3 बार की आईपीएल चैंपियन मुम्बई इंडियंस ने 75 लाख रुपए में खरीदा था। मिल्ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रीलंका अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए धमाल मचा सकते थे लेकिन वो पैर की एड़ी में आई सूजन के कारण आईपीएल से बाहर ही चुके हैं। हालांकि मुम्बई इंडियंस के मैनेजमेंट ने उनकी भरपाई के लिए वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसफ को टीम में शामिल कर लिया है।

Advertisement

TAGS IPL 2019
Advertisement