Asia Cup Final: बांग्लादेश को मिली धमाकेदार शुरूआत, बन गए ये 3 बड़े रिकॉर्ड
28 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने धमाकेदार शुरूआत की। लिटन दास औऱ मेहदी हसन की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के
28 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने धमाकेदार शुरूआत की।
लिटन दास औऱ मेहदी हसन की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 120 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली। यह भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले साल 2015 में तमीम इकबाल औऱ सौम्य सरकार ने मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े थे।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
साथ ही यह वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाजों द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2012 एशिया कप फाइनल में तमीम इकबाल और नाज़ीमुद्दीन की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े थे।
This is the highest opening stand for Bangladesh in an international knockout match, going past 68 runs stand between Tamim Iqbal and Nazimuddin in Asia Cup Final, 2012. #INDvBAN
— Umang Pabari (@UPStatsman) September 28, 2018
किसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के खिलाफ छठी बार किसी टीम ने शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले के पांच मौकों पर जब ओपनर्स ने 100 रन जोड़े थे, उन मैचों में टीम इंडिया को हार मिली थी।
Century opening stands in ODI tournament finals against India:
— Umang Pabari (@UPStatsman) September 28, 2018
Atapattu/Jayasuriya, Colombo, 1997
Gilchrist/Hayden, Jo'burg, 2003
Astle/Fleming, Harare, 2005
Dilshan/Jayawardene, Dambulla, 2010
Azhar Ali/Zaman, The Oval, 2017
Liton Das/Mehidy Hasan, Dubai, 2018*#INDvBAN