Litton Das Record: बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ लिटन दास ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब तक सिर्फ मुश्फिकुर रहिम के नाम था। लिटन की इस उपलब्धि ने उन्हें बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेट इतिहास की एक खास सूची में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है।
कोलंबो में खेले जा रहे श्रीलंका बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में लिटन दास ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में मुश्फिकुर रहीम के 113 शिकारों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बांग्लादेश के सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं। चांदीमल का कैच पकड़ते ही लिटन के नाम 114 शिकार (99 कैच, 15 स्टंपिंग) हो गए।
Litton Das now has the most dismissals by any Bangladeshi wicketkeeper in Tests
mdash; All Cricket Records (Cric_records45) June 26, 2025
114– Litton Das (65 Inns)
113 Mushfiqur Rahim (99 Inns)
87 Khaled Mashud (61 Inns)
34 – Nurul Hasan (18 Inns)
9 Jaker Ali (4 Inns)
4 Mohammad Salim (2 Inns)
1 Mahidul Ankon (1 Inn)
1 pic.twitter.com/9rBKq9iMJ1
खास बात यह रही कि लिटन ने ये कारनामा सिर्फ 65 पारियों में कर दिखाया, वहीं मुश्फिकुर को इसमें 99 पारियां लगी थीं। लिटन दास ने साल 2015 में बांग्लादेश के लिए विकेटकीपिंग की शुरुआत की थी। अब तक वे 50 टेस्ट मैचों में से 39 में विकेटकीपर की भूमिका निभा चुके हैं।