लाइव स्कोर,पहला वन डे : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
16 जनवरी/सिडनी (CRICKETNMORE) । डेविड वॉर्नर के शानदार शतक की बदौलत ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। वॉर्नर ने 115 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 127 रन की बेहतरीन पारी खेली और 39 ओवर तक क्रीज पर टिके रहे।
234 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर के अलावा स्मिथ ने 37 रन की पारी खेली। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।
Trending
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के पहले दो खिलाड़ी पहली दों गेंदों पर एलबीडबल्यू आउट हो गए और स्कोर 0 के स्कोर पर 2 विकेट हो गया। इससे पहले भारत के खिलाफ ही इंग्लैंड ने 0 रन पर 2 विकेट गवांए थे। मिशेल स्टार्क ने पहले सलामी ब्ल्लेबाज इयान बेल और फिर जेम्स टेलर को आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद जो रूट 5 रन और मोइन अली 22 रन बनाकर जल्दी जल्दी आउट हो गए और इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 33 रन हो गया। इसके बाद कप्तान इयान मॉर्गन ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और 136 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 121 रन की पारी खेली। जॉस बटलर ने 28 रन की पारी खेलकर कुछ हद तक मॉर्गन का साथ दिया लेकिन इसके अलावा सारे बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। 8.5 ओवर में 42 रन े
टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच , डेविड वॉर्नर , शेन वॉटसन , स्टीव स्मिथ , जॉर्ज बेली (कप्तान) , ग्लेन मैक्सवेल , ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर) , जेम्स फॉल्कनर , मिशेल स्टार्क , पैट्रिक कमिन्स , ज़ेवियर डोहर्टी
इंग्लैंड: इयन बेल , मोईन अली , जेम्स टेलर , जो रूट , आयन मॉर्गन , जोसेफ बटलर (विकेटकीपर) , रवि बोपारा , क्रिस वॉक्स , क्रिस जॉर्डन ,स्टुअर्ट ब्रॉड , स्टीवन फिन