Liam Livingstone Record: बर्मिंघम फीनिक्स के लियाम लिविंगस्टोन ने मंगलवार को मेन्स हंड्रेड 2025 में बल्ले से तूफान मचा दिया। उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 69 रन ठोक डाले और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर रशीद खान के खिलाफ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस पारी में लिविंगस्टोन T20 क्रिकेट में रशीद के खिलाफ 200 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए और साथ ही उनके खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले भी लिविंगस्टोन सबसे आगे हैं।
बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए मेन्स हंड्रेड 2025 के 10वें लीग मैच में बर्मिंघम फीनिक्स के लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला आग उगलता नजर आया। ओवल इन्विंसिबल्स के खिलाफ उन्होंने महज़ 27 गेंदों में 69 रन ठोक दिए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। खास बात यह रही कि इनमें से 3 चौके और 3 छक्के अकेले रशीद खान के खिलाफ आए।
लिविंगस्टोन ने इस मैच में रशीद खान की 8 गेंदों पर 32 रन कूटे और इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट में रशीद के खिलाफ 200 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए। उनसे पहले यह आंकड़ा कोई भी बल्लेबाज़ छू नहीं पाया था। इस लिस्ट में उनके बाद कीरोन पोलार्ड (125 रन), सूर्यकुमार यादव (124 रन), संजू सैमसन (121 रन) और ऋषभ पंत (120 रन) हैं।