LNS vs MNR Dream11 Prediction: लियाम डॉसन को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल (LNS vs MNR Dream11 Prediction)
London Spirit vs Manchester Originals Dream11 Team: द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 का 23वां मुकाबला लंदन स्पिरिट और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच शुक्रवार, 09 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप लियाम डॉसन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये इंग्लिश ऑलराउंडर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। लियाम टूर्नामेंट में गज़ब का प्रदर्शन कर रहे हैं और 5 मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट से 101 रन और 15.4 ओवर में 98 रन देकर 7 विकेट चटका चुके हैं। वो आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे, ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप सिकंदर रज़ा या आंद्रे रसेल को चुन सकते हो।
LNS vs MNR: मैच से जुड़ी जानकारी