लोकी फर्ग्यूसन ने अपनी रफ्तार और स्विंग का कमाल दिखाते हुए से तुरंत बदला ले लिया। एडेन मार्करम ने फर्ग्यूसन की गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा था, लेकिन कीवी पेसर ने अगली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। फर्ग्यूसन की अंदर आती गेंद पर मार्करम पूरी तरह चूक गए और गेंद सीधा स्टंप से जा टकराई। मार्करम ने 28 रन की तेज़तर्रार पारी खेली, लेकिन फर्ग्यूसन की शानदार वापसी ने लखनऊ को बड़ा झटका दे दिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरकार अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन एक बार फिर उसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। सीजन की पिछली दो पारियों में फ्लॉप रहे इस दक्षिण अफ्रीकी स्टार ने इस मैच में पहली बार 20 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन लोकी फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी ने उनकी पारी को लंबा नहीं चलने दिया।
पहले ही ओवर में मिचेल मार्श का विकेट गंवाने के बाद मार्करम ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। उन्होंने तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह को लगातार तीन चौके जड़े और चौथे ओवर में लोकी फर्ग्यूसन की गेंद पर चौका और छक्का भी लगाया। लेकिन फर्ग्यूसन ने शानदार वापसी करते हुए उसी ओवर में मार्करम को अगली गेंद में क्लीन बोल्ड कर दिया। बाहर की ओर स्विंग होती फुलर लेंथ गेंद को मारकर बाहर निकालने की कोशिश में मार्करम पूरी तरह चूक गए, उनका पैर नहीं हिला और गेंद अंदरूनी किनारा लेकर सीधा स्टंप्स में जा घुसी और लोकी फर्ग्यूसन ने मार्करम के स्टंप उड़ा दिए।