Advertisement

VIDEO: लोकी फर्ग्यूसन ने मार्करम से लिया बदला, पिछली गेंदों में चोका-छक्का अगली गेंद में उड़ा दिए स्टंप

एडेन मार्करम ने फर्ग्यूसन की गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा था, लेकिन कीवी पेसर ने अगली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

Advertisement
 VIDEO: लोकी फर्ग्यूसन ने मार्करम से लिया बदला, पिछली गेंदों में चोका-छक्का अगली गेंद में उड़ा दिए स
VIDEO: लोकी फर्ग्यूसन ने मार्करम से लिया बदला, पिछली गेंदों में चोका-छक्का अगली गेंद में उड़ा दिए स (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Apr 01, 2025 • 09:56 PM

लोकी फर्ग्यूसन ने अपनी रफ्तार और स्विंग का कमाल दिखाते हुए  से तुरंत बदला ले लिया। एडेन मार्करम ने फर्ग्यूसन की गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा था, लेकिन कीवी पेसर ने अगली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। फर्ग्यूसन की अंदर आती गेंद पर मार्करम पूरी तरह चूक गए और गेंद सीधा स्टंप से जा टकराई। मार्करम ने 28 रन की तेज़तर्रार पारी खेली, लेकिन फर्ग्यूसन की शानदार वापसी ने लखनऊ को बड़ा झटका दे दिया।

Ankit Rana
By Ankit Rana
April 01, 2025 • 09:56 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरकार अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन एक बार फिर उसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। सीजन की पिछली दो पारियों में फ्लॉप रहे इस दक्षिण अफ्रीकी स्टार ने इस मैच में पहली बार 20 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन लोकी फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी ने उनकी पारी को लंबा नहीं चलने दिया।

पहले ही ओवर में मिचेल मार्श का विकेट गंवाने के बाद मार्करम ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। उन्होंने तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह को लगातार तीन चौके जड़े और चौथे ओवर में लोकी फर्ग्यूसन की गेंद पर चौका और छक्का भी लगाया। लेकिन फर्ग्यूसन ने शानदार वापसी करते हुए उसी ओवर में मार्करम को अगली गेंद में क्लीन बोल्ड कर दिया। बाहर की ओर स्विंग होती फुलर लेंथ गेंद को मारकर बाहर निकालने की कोशिश में मार्करम पूरी तरह चूक गए, उनका पैर नहीं हिला और गेंद अंदरूनी किनारा लेकर सीधा स्टंप्स में जा घुसी और लोकी फर्ग्यूसन ने मार्करम के स्टंप उड़ा दिए।

यहां देखिए VIDEO:

मार्करम 18 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए और एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। पंजाब किंग्स के लिए यह विकेट अहम था, क्योंकि उन्होंने पहले ही ओवर में लखनऊ को झटका दे दिया था और अब एक और बड़ा विकेट निकालकर दबाव बना दिया। 

इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर इसे सही भी साबित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement