Advertisement

IPL 2023: चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को किया टीम से अलग ,अब KKR में खेलते हुए आएंगे नजर

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से...

Advertisement
IPL 2023: चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को किया टीम से अलग ,अब KKR म
IPL 2023: चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को किया टीम से अलग ,अब KKR म (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 13, 2022 • 11:04 AM

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से ट्रेड किया है। आईपीएल ने रविवार (13 नवंबर) को इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 13, 2022 • 11:04 AM

Also Read: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

Trending

फर्ग्यूसन ने पिछले साल गुजरात टाइटंस के लिए 13 मैच में 12 विकेट हासिल किए थे। जिसमें उन्होंने एक मुकाबले में 4 विकेट चटकाए थे। वहीं गुजरात ने टाइटंस ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के दौर पर टीम में शामिल किया था। लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। 

गुजरात ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में फर्ग्यूसन को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह इससे पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। टीम ने आईपीएल 2019 में अपने साथ जोड़ा था। 

इससे पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से ट्रेड किया था। आरसीबी ने बेहरेनडॉर्फ को आईपीएल 2022 में 75 लाख रुपये में खरीदा था। 

आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन 23 दिसंबर को होना है। पिछले सीजन में हुए मेगा ऑक्शन के मुकाबले में यह छोटा ऑक्शन होगा। बता दें कि सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक सौंपनी है।  

Advertisement

Advertisement