Kolkata Knight Riders (Image Credit: BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 अक्टूबर को आबू धाबी में खेले गए आईपीएल 2020 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया। कोलकाता की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन।
फर्ग्यूसन की शानदार गेंदबाजी के चलते पहले मुकाबला टाई हुई। फिर उन्होंने सुपर ओवर में घातक गेंदबाजी से हैदराबाद से हाथों से जीत छीन ली। फर्ग्यूसन ने सुपर ओवर में हैदराबाद के खिलाफ केवल 2 रन खर्च किये और अपनी टीम के लिए 3 रनों के आसान लक्ष्य को छोड़ा।
इस सीजन में अपने पहले ही मैच में फर्ग्यूसन ने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर केन विलियमसन,मनीष पांडे और प्रियम गर्ग का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। हालांकि सुपर ओवर के विकेट या रन खिलाड़ी के खाते में नहीं जुड़ते, वरना उनके खाते में कुल 5 विकेट आते।