द हंड्रेड के मेंस कॉम्पिटिशन में खेले गए छठे मुकाबले में लंदन स्पिरिट ने वेल्श फायर को 8 रन से हराकर महत्वपूर्ण जीत हासिल कर ली। स्पिरिट की जीत में डेविड वॉर्नर ने 70 रनों का योगदान दिया। वहीं, वेल्श फायर की टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का भी साथ नहीं मिला जिसके चलते उनकी टीम को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में वेल्श फायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन डेविड वार्नर की अगुवाई में स्पिरिट की टीम ने इस फैसले को गलत साबित कर दिखाया। वॉर्नर ने 42 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर लंदन स्पिरिट के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी। वॉर्नर के अलावा जेमी स्मिथ (14 गेंदों में 26 रन) और एश्टन टर्नर (14 गेंदों में 24 रन) ने अच्छी पारियां खेली जिसकी बदौलत स्पिरिट ने 154/7 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया।
एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए, वेल्श फायर की टीम केवल 7.5 ओवर में 55/6 के स्कोर पर मुश्किल में फंस गई। इस समय वो मुश्किल में नजर आ रहे थे लेकिन बेयरस्टो ने एक धमाकेदार पलटवार किया और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। बेयरस्टो ने केवल 50 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए। उनके इस शानदार प्रयास ने वेल्श फायर को जीत के बेहद करीब ला दिया ता, लेकिन अंततः वो 8 रन से हार गए।