भारत के कप्तान रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर जो अफवाहें चल रही थीं, उन पर अब खुद एबी डिविलियर्स ने विराम लगा दिया है। डिविलियर्स ने रोहित के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि जब उनके पास इतना शानदार रिकॉर्ड है, तो उन्हें रिटायरमेंट की कोई जरूरत ही नहीं। उन्होंने साफ कहा कि रोहित अगर ऐसे ही कप्तानी करते रहे, तो वो वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन कप्तानों में गिने जाएंगे।
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत करीब 74% है। ये अब तक के किसी भी कप्तान से कहीं ज्यादा है। अगर वो खेलना जारी रखते हैं, तो उनका नाम इतिहास के सबसे बेहतरीन ODI कप्तानों में लिखा जाएगा।"
दरअसल, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित ने 76 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने भारत को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने खुद साफ कर दिया कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा था, "मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं। ऐसी अफवाहें फैलाना बंद कीजिए।"