भारत से हार नहीं पचा पा रहा पाकिस्तान, इफ्तिखार अहमद ने बताई खिलाड़ियों की हालत (Image Source: Google)
पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) का कहना है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में आखिरी गेंद पर मिली हार को अब तक पचा नहीं पायी है क्योंकि यह आसानी से पचाने वाली हार नहीं थी।
भारत की रन मशीन विराट कोहली ने रविवार रात मात्र 52 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाकर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में चार विकेट से जीत दिलाई थी।
इस मैच में अर्धशतक बनाने वाले इफ्तिखार ने गुरूवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले सुपर-12 मैच की पूर्वसंध्या पर बुधवार को कहा कि हार ने उनकी टीम को निराश कर दिया।