Advertisement

मॉर्ने मॉर्कल के द्वरा गजब की गेंदबाजी के आगे कंगारूओं के पसीने छूटे, ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट आउट

केपटाउन, 23 मार्च )| डीन एल्गर (141) के शतक के बाद मोर्ने मोर्कल की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूलैंडस मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर रखा। एल्गर के

Advertisement
केपटाउन टेस्ट
केपटाउन टेस्ट ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 23, 2018 • 10:22 PM

केपटाउन, 23 मार्च )| डीन एल्गर (141) के शतक के बाद मोर्ने मोर्कल की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूलैंडस मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर रखा। एल्गर के दम पर मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए और फिर अपने गेंदबाजों के दम पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया के नौ विकेट 245 रनों पर ही गिरा दिए। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 23, 2018 • 10:22 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। स्टम्प्स तक टिम पेन 33 और जोश हेजलवुड एक रन बनाकर खेल रहे हैं। 

दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 266 रनों से करने वाली मेजबान टीम अपने खाते में 45 रन जोड़ने में सफल रही। एल्गर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 284 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और एक छक्का लगाया। 

कागिसो रबाडा (22) के रुप में मेजबान टीम ने अपना नौवां विकेट 307 के कुल स्कोर खोया। मोर्केल को आउट कर नाथन लियोन ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेट दिया। 

आस्ट्रेलिया के तरफ से पैट कमिंस ने चार विकेट लिए। लियोन और हेजलवुड को दो-दो विकेट मिले।

अपनी पहली पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया को वार्नर ने तेज शुरुआत दी और महज 14 गेंदों में पांच चौके एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। वह हालांकि ज्यादा देर टिक नहीं सके और 43 के कुल स्कोर रबाडा का शिकार बने। 

उस्मान ख्वाजा (5) और कप्तान स्टीव स्मिथ (5) भी जल्दी पवेलियन लौट लिए। हालांकि कैमरून बैनक्रॉफ्ट (77) एक छोर संभाले हुए थे। शॉन मार्श (26) ने उनका कुछ देर साथ दिया लेकिन मोर्केल ने शॉन को पवेलियन भेज दिया। 

यहां से मेहमान टीम लगातार विकेट खोने लगी। उसने 175 के कुल स्कोर पर अपने आठ विकेट खो दिए थे। इस समय पेन और लियोन (47) ने नौवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। मोर्केल ने लियोन को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया और उन्हें एल्गर के हाथों कैच कराया। 

मोर्केल ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका के पांचवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले एलन डोनाल्ड, शॉन पोलक, मखाया नतिनि और डेल स्टेन यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। 

Trending

Advertisement

Advertisement