Lanka Premier League (Lanka Premier League)
लंका प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा देखिए पूरी लिस्ट
श्रीलंका की घरेलू टी-20 लीग यानि लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 21 नवंबर से होगी तथा इसका फाइनल मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा। इस लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें कोलोंबो किंग्स, दांबुला हॉक्स , गाले ग्लैडिएटर्स, जाफना स्टेलियोंस तथा कैंडी टस्कर्स की टीम शामिल है।
अब इन सभी टीमों ने इस आगामी टी-20 टूर्नामेंट से पहले अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इन सभी खिलाड़ियों को 438 खिलाड़ियों की लिस्ट में से चुना गया है जिसमें 75 विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद थे। आइये एक नजर डालते है सभी टीम और उनके खिलाड़ियों की लिस्ट पर।