LPL 2023: सीफर्ट के अर्धशतक और गेंदबाजों की वजह से गाले ने कैंडी को 83 रन से चखाया हार का स्वाद
लंका प्रीमियर लीग 2023 के 5वें मैच में गाले टाइटंस ने टिम सीफर्ट के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से बी-लव कैंडी को 83 रन से हरा दिया।
लंका प्रीमियर लीग 2023 के 5वें मैच में गाले टाइटंस ने टिम सीफर्ट (Tim Seifert) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से बी-लव कैंडी को 83 रन से हार का स्वाद चखा दिया। कैंडी का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिकने में सफल नहीं हो सका। आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए मैच में गाले ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
गाले टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन टिम सीफर्ट के बल्ले से निकले। उन्होंने 39 गेंद में 5 चौको और 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ अंदाज में 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 21 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 30 रन का योगदान दिया।
Trending
The Galle batters had a stranglehold on Kandy from the start and their bowlers were in destructive form. They were true Titans of the game tonight!LPL2023?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LPL2023 #LiveTheAction pic.twitter.com/tXjHsMxxHc
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) LPLT20/status/1686431901140078608?ref_src=twsrc%5Etfw">August 1, 2023
शाकिब और सीफर्ट ने चौथे विकेट के लिए 95 (52) रन की साझेदारी निभाई। यह एलपीएल के इतिहास में चौथी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
वहीं सलामी बल्लेबाज शेवोन डेनियल ने 31 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये। बी-लव कैंडी की तरफ से एक-एक विकेट आमेर जमाल, मोहम्मद हसनैन और कप्तान वानिंदु हसरंगा ने चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी-लव कैंडी की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 97 के स्कोर पर ढेर हो गयी। कैंडी की तरफ से सबसे ज्यादा रन एशेन बंडारा ने बनाये। उन्होंने 19 गेंद में एक चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाये। वहीं इसुरु उदाना ने 12 गेंद में 3 चौको की मदद से 16 रन अपने खाते में जोड़े। उनके अलावा थानुका डाबारे ने 11 गेंद में 2 चौको की मदद से 12 रन का योगदान दिया। अन्य कोई बल्लेबाज डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच सका। गाले टाइटंस की तरफ से कासुन राजिथा, तबरेज़ शम्सी, रिचर्ड नगारवा और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट हासिल किये। एक-एक विकेट अकिला धनंजय और लाहिरू समराकून को मिले।
टीमें
गाले टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शेवोन डेनियल, भानुका राजपक्षे, लसिथ क्रूसपुले, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, दासुन शनाका (कप्तान), लाहिरू समराकून, कासुन राजिथा, तबरेज़ शम्सी, अकिला धनंजय, रिचर्ड नगारवा।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
बी-लव कैंडी की प्लेइंग इलेवन: थानुका डाबारे, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, एशेन बंडारा, आसिफ अली, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), आमेर जमाल, इसुरु उदाना, मोहम्मद हसनैन, मुजीब उर रहमान।