बुधवार, 8 मई को हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2024 के एक महत्वपूर्ण मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, लखनऊ की इस हार से ज्यादा फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच हुई बातचीत का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
एलएसजी की 10 विकेट से हार के कुछ मिनट बाद ही राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बाउंड्री रोप के पास संजीव गोयनका टीम के कप्तान केएल राहुल से गुस्से में कुछ बातचीत करते हुए दिखे। हाव-भाव देखकर साफ नजर आ रहा था कि वो केएल राहुल से काफी नाखुश थे और उनकी नाराजगी सरेआम कैमरे पर भी देखने को मिल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मैच में हार के बाद एलएसजी अंक तालिका में छठे स्थान पर खिसक गई है और हैदराबाद में एकतरफा मैच के बाद उनके नेट रन रेट में भारी गिरावट आई है। लखनऊ के 12 मैचों में 12 अंक हैं, जो तीसरे स्थान पर मौजूद सनराइजर्स से 2 कम हैं।
Post match meet b/w Sanjiv Goenka & KL Rahul. #IPL2024 | #LSG pic.twitter.com/hGXmrVsCQV
— (@LucknowIPLCover) May 8, 2024