Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, Dream 11 Team
IPL 2023 का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। LSG की टीम में केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, राइली रूसो, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। इस मैच में मिचेल मार्श पर दांव खेला जा सकता है। मिचेल मार्श DC के टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए विस्फोटक अंदाज में रन बना सकते हैं। हाल ही में उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भी खूब रन (194 रन) बनाए थे। उपकप्तान के तौर पर केएल राहुल या डेविड वॉर्नर को चुनना एक अच्छी पिक होगी।