Lucknow Super Giants: आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 का समापन हो चुका है और सभी टीमों ने अपने 25 खिलाड़ियों को पूरा कर लिया है। वहीं, अगर नई टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स के 25 खिलाड़ियों पर निगाह मारेंगे तो पाएंगे कि ये टीम काफी संतुलित है लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे उन्होंने इस मिनी ऑक्शन में खरीदकर बड़ी चाल चली है।
जी हां, इस खिलाड़ी की उम्र 40 साल की है और अब ये खिलाड़ी आगामी आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए खेलता दिखेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक अमित मिश्रा की, जिन्हें पिछले आईपीएल सीजन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन इस बार गौतम गंभीर की अगुवाई में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने उन पर भरोसा जताया है और वो लखनऊ की ओर से खेलते नजर आएंगे।
पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा की बात करेें तो इस बार आईपीएल ऑक्शन में वो सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे और जब लग रहा था कि उन्हें पिछली बार की ही तरह इस बार भी कोई खरीदार नहीं मिलेगा तो लखनऊ की टीम ने 50 लाख की बेस प्राइस में अमित मिश्रा को खरीद लिया। आपको बता दें कि मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। पिछली बार मिश्रा 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखे थे।