Advertisement

लखनऊ ने खेला 40 साल के खिलाड़ी पर दांव, क्या 'बूढ़ा' शेर कर पाएगा शिकार?

आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी और कुछ खिलाड़ियों के हाथ खाली रहे। इस दौरान लखनऊ ने एक उम्रदराज खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 24, 2022 • 13:31 PM
Cricket Image for लखनऊ ने खेला 40 साल के खिलाड़ी पर दांव, क्या 'बूढ़ा' शेर कर पाएगा शिकार?
Cricket Image for लखनऊ ने खेला 40 साल के खिलाड़ी पर दांव, क्या 'बूढ़ा' शेर कर पाएगा शिकार? (Image Source: Google)
Advertisement

Lucknow Super Giants: आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 का समापन हो चुका है और सभी टीमों ने अपने 25 खिलाड़ियों को पूरा कर लिया है। वहीं, अगर नई टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स के 25 खिलाड़ियों पर निगाह मारेंगे तो पाएंगे कि ये टीम काफी संतुलित है लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे उन्होंने इस मिनी ऑक्शन में खरीदकर बड़ी चाल चली है।

जी हां, इस खिलाड़ी की उम्र 40 साल की है और अब ये खिलाड़ी आगामी आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए खेलता दिखेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक अमित मिश्रा की, जिन्हें पिछले आईपीएल सीजन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन इस बार गौतम गंभीर की अगुवाई में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने उन पर भरोसा जताया है और वो लखनऊ की ओर से खेलते नजर आएंगे। 

Trending


पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा की बात करेें तो इस बार आईपीएल ऑक्शन में वो सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे और जब लग रहा था कि उन्हें पिछली बार की ही तरह इस बार भी कोई खरीदार नहीं मिलेगा तो लखनऊ की टीम ने 50 लाख की बेस प्राइस में अमित मिश्रा को खरीद लिया। आपको बता दें कि मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। पिछली बार मिश्रा 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखे थे।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

अगर अमित मिश्रा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में 154 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.98 की गेंदबाजी औसत से 166 विकेट चटकाए हैं। मिश्रा ने आईपीएल करियर में 3 बार हैट्रिक भी ली है और अब आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वो जब लय हासिल कर लेते हैं तो क्या कर सकते हैं ऐसे में उनका अनुभव लखनऊ के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है और कहीं न कहीं गौतम गंभीर का ये फैसला केएल राहुल एंड कंपनी को आईपीएल 2023 में बाकी टीमों पर जीत दिलाने में मदद कर सकता है।


Cricket Scorecard

Advertisement