आईपीएल 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। लखनऊ का ये उनके घरेलू मैदान (इकाना क्रिकेट स्टेडियम) पर आखिरी लीग मैच था ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को इस आखिरी मैच में जीत का तोहफा तो दिया ही लेकिन साथ ही मैच जीतने के बाद उन्होंने पूरे मैदान का चक्कर लगाते हुए अपने फैंस का धन्यवाद भी किया।
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस धीमी पिच पर निर्धारित 20 ओवरों में 177 रन बनाए लेकिन जब मुंबई इंडियंस की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो दोनों ओपनर्स (ईशान किशन-रोहित शर्मा) ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़ दिए। हालांकि, इन दोनों के आउट होते ही मैच एक बार फिर से पलट गया और आखिर में लखनऊ ने 5 रन से मैच जीत लिया।
इस जीत के बाद लखनऊ के खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ की खुशी देखने लायक थी। वहीं, क्रुणाल पांड्या की अगुवाई में पूरी टीम और स्पोर्ट स्टाफ ने लैप ऑफ ऑनर देकर अपने फैंस को शुक्रिया कहा। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Ending the home stretch in Lucknow on a winning note
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2023
A lap of honour
From @LucknowIPL to all their fans - with love #TATAIPL | #LSGvMI pic.twitter.com/q3DVoToAaP