IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मुकाबला सोमवार, 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में होने वाला है। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले LSG ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, उन्होंने अपने चोटिल खिलाड़ी मोहसिन खान (Mohsin Khan) की रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है जो कि कोई और नहीं भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी है। उन्होंने शार्दुल की एक तस्वीर साझा करते हुए फैंस को ये बताया है कि वो टूर्नामेंट के लिए LSG का हिस्सा बन चुके हैं। उन्हें लखनऊ ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा है।
Headlines don’t matter, The Lord does
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 23, 2025
Shardul is home pic.twitter.com/nd6ouD3otX
ये भी जान लीजिए कि बीते लंबे से शार्दुल LSG कैंप में प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे थे। उनकी कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ प्रैक्टिस और होली खेलते भी दिखे थे। बात करें अगर मोहसिन खान की तो वो पिछले तीन महीनों से क्रिकेट से दूर है और हाल ही में लखनऊ के नेट्स सेशन में गेंदबाजी के दौरान उनकी पिंडली में चोट आ गई। यही वज़ह है अब वो पूरे IPL के 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं। ये भी जान लीजिए कि मोहसिन को लखनऊ की टीम ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।