Cricket Image for लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी (Image Source: Google)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को आईपीएल के 51वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
लखनऊ की टीम में क्विंटन डिकॉक आज का मुकाबला खेल रहे हैं, वह तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की जगह आए हैं।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए यह एक बेहद भावुक और गर्व का दिन है, उनके मरहूम पिता को भी गर्व होगा कि उनके दोनों बेटे एक-दूसरे के विरुद्ध आईपीएल टीमों की कप्तानी कर रहे हैं। गुजरात की टीम में जॉश लिटिल की जगह अल्जारी जोसेफ आए हैं।