Advertisement

इंग्लैंड सीरीज के लिए नगिदी, शम्सी ने पास किया फिटनेस टेस्ट

दुबई, 31 जनवरी| दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी और स्पिनर तबरेज शम्सी के अलावा ऑल राउंडर जोन-जोन स्मट्स ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं और अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में जगह बनाने

Advertisement
इंग्लैंड सीरीज के लिए नगिदी, शम्सी ने पास किया फिटनेस टेस्ट Images
इंग्लैंड सीरीज के लिए नगिदी, शम्सी ने पास किया फिटनेस टेस्ट Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 31, 2020 • 09:52 PM

दुबई, 31 जनवरी| दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी और स्पिनर तबरेज शम्सी के अलावा ऑल राउंडर जोन-जोन स्मट्स ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं और अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में जगह बनाने की रेस में आ गए हैं। सीरीज की शुरुआत चार फरवरी से हो रही है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 31, 2020 • 09:52 PM

आईसीसी के बयान के मुताबिक, तीनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कैम्प में यह टेस्ट पास किया।

Trending

वनडे टीम में जगह बनाने वाले सिसांडा मगाला फिटनेस टेस्ट में विफल रहे। वह फिटनेस ट्रेनर टुमी मासेकेला के साथ काम करना जारी रखेंगे।

सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, "बीते तीन सप्ताह से हाई पफरेमेंस कैम्प में रहने के बाद इन खिलाड़ियों ने जो हासिल किया है उस पर मुझे गर्व है।"

उन्होंने कहा, "मैं इस बात से खुश हूं कि लुंगी, तबरेज और जोन-जोन फिट घोषित कर दिए गए हैं और जल्दी वनडे टीम से जुड़ेंगे। मुझे उम्मीद है कि सिसांडा भी जल्दी वापसी करेंगे।

Advertisement

Advertisement