मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों के लिए कुछ मुश्किल भरा रहा है, क्योंकि जो रूट ने शतक जमाते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में बढ़त दिला दी। लंच तक भारतीय गेंदबाज़ कोई विकेट नहीं ले पाए और माहौल थोड़ा निराशाजनक हो गया। इसी बीच यशस्वी जायसवाल का स्टंप माइक पर पकड़ा गया मजेदार कमेंट वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने साई सुदर्शन को इंग्लिश में स्लेजिंग करने को कहा।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन (25 जुलाई) भारतीय गेंदबाज़ों के लिए हालात कठिन रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपना 38वां टेस्ट शतक जमाते हुए टीम को पहली पारी में बढ़त दिला दी। सुबह के सत्र में भारतीय पेसर्स ने काफी मेहनत की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
मैदान पर टीम का जोश बनाए रखने के लिए यशस्वी जायसवाल ने अपने अंदाज़ में माहौल हल्का करने की कोशिश की। स्टंप माइक पर सुना गया कि जायसवाल टीम को उत्साहित करते हुए बोले, "चलो दोस्तों, आगे बढ़ो" इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में साई सुदर्शन से कहा, "माचा यहां थोड़ी अंग्रेज़ी चाहिए, तुम्हारे मुंह से कुछ अंग्रेज़ी सुनना चाहता हूं।"