RANJI TROPHY 2018-19: मध्य प्रदेश ने केरल को 5 विकेट से हराया,ये बना जीत का हीरो
तिरुवनंतपुरम, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| रजत पाटिदार (77) के अर्धशतक के दम पर मध्य प्रदेश ने यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में शनिवार को केरल को पांच विकेट से हरा दिया। केरल की टीम पहली...
तिरुवनंतपुरम, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| रजत पाटिदार (77) के अर्धशतक के दम पर मध्य प्रदेश ने यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में शनिवार को केरल को पांच विकेट से हरा दिया। केरल की टीम पहली पारी में 63 रन पर ऑलआउट हो गई थी और फिर मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 328 रन का स्कोर बनाकर 265 रन की बढ़त ले ली थी। लेकिन केरल ने दूसरी पारी में 455 रन का स्कोर बनाकर मध्य प्रदेश को जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य दिया। मध्य प्रदेश ने इस लक्ष्य को 62 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मध्य प्रदेश के लिए दूसरी पारी में पाटिदार के अलावा शुभम शर्मा ने 48 और आर्यमान बिरला ने 23 रन बनाए। केरल की ओर से अक्षय चंद्रन ने दो और केसी अक्षय तथा जलज सक्सेना ने एक-एक विकेट लिए।
Trending
मध्य प्रदेश की ग्रुप-बी में चार मैचों में यह पहली जीत है। उसने इससे पहले तीन मैच ड्रॉ खेले थे। मध्य प्रदेश अब 11 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
दूसरे मैच में मेजबान हैदराबाद ने हिमाचल प्रदेश को 10 विकेट से करारी मात दी।
हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 351 रन का स्कोर बनाया था। लेकिन हैदराबाद ने भी पहली पारी में 352 रन बनाए थे। हिमाचल प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 97 रन पर ढेर हो गई और हैदराबाद ने इस स्कोर को बिना किसी विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
हैदराबाद की चार मैचों में यह पहली जीत है। टीम ने इससे पहले तीन मैच ड्रॉ खेले थे और अब वह 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है।
तीसरे मैच में चेन्नई में मेजबान तमिलनाडु को बंगाल से एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
तमिलनाडु ने पहली पारी में 263 रन का स्कोर बनाया था और उसने बंगाल को उसकी पहली पारी में 189 रन पर थामकर 74 रन की बढ़त ले ली। हालांकि तमिलनाडु की टीम दूसरी पारी में 141 रन ही बना सकी और बंगाल को इस तरह 216 रन का लक्ष्य मिला।
बंगाल ने इस लक्ष्य को एक विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया। बंगाल के दूसरी पारी में अभिषेक रमन ने 53, सुदीप चटर्जी ने 40, अमीर गनी ने 25 और प्रदीप्ता प्रमाणिक ने 25 रन बनाए।
तमिलनाडु के लिए आरएस शाह ने पांच, टी नटराजन ने दो और कौशिक गांधी ने एक विकेट लिए।
बंगाल की टीम इस जीत की बदौलत 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसने चार में से एक मैच जीते हैं, एक हारे हैं और दो ड्रॉ रहा है।