तिरुवनंतपुरम, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| रजत पाटिदार (77) के अर्धशतक के दम पर मध्य प्रदेश ने यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में शनिवार को केरल को पांच विकेट से हरा दिया। केरल की टीम पहली पारी में 63 रन पर ऑलआउट हो गई थी और फिर मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 328 रन का स्कोर बनाकर 265 रन की बढ़त ले ली थी। लेकिन केरल ने दूसरी पारी में 455 रन का स्कोर बनाकर मध्य प्रदेश को जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य दिया। मध्य प्रदेश ने इस लक्ष्य को 62 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मध्य प्रदेश के लिए दूसरी पारी में पाटिदार के अलावा शुभम शर्मा ने 48 और आर्यमान बिरला ने 23 रन बनाए। केरल की ओर से अक्षय चंद्रन ने दो और केसी अक्षय तथा जलज सक्सेना ने एक-एक विकेट लिए।
मध्य प्रदेश की ग्रुप-बी में चार मैचों में यह पहली जीत है। उसने इससे पहले तीन मैच ड्रॉ खेले थे। मध्य प्रदेश अब 11 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।