Advertisement

क्या ये है टूर्नामेंट का बेस्ट कैच ? थीक्षणा की फील्डिंग देखकर शाकिब की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंका के महीश थीक्षणा ने एक गज़ब का कैच पकड़कर शाकिब अल हसन की पारी का अंत किया। उनके इस कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
क्या ये है टूर्नामेंट का बेस्ट कैच ? थीक्षणा की फील्डिंग देखकर शाकिब की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल
क्या ये है टूर्नामेंट का बेस्ट कैच ? थीक्षणा की फील्डिंग देखकर शाकिब की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 08, 2024 • 03:21 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 15वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को दो विकेट से हराकर सुपर-8 में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। इस हार के साथ ही श्रीलंकाई टीम दो में से दो मैच हार चुकी है और अब सुपर-8 में पहुंचने के लिए ना सिर्फ उन्हें बाकी दो मैच जीतने की जरूरत है बल्कि किस्मत का साथ भी उन्हें चाहिए होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 08, 2024 • 03:21 PM

बांग्लादेश के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में ना तो लंकाई टीम के बल्लेबाज चले और ना ही गेंदबाज़। हालांकि, महेश थीक्षणा ने टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच पकड़कर लाइमलाइट जरूर लूट ली। थीक्षणा ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का शानदार कैच पकड़कर सुर्खियां बटोरीं। जिस समय थीक्षणा ने ये कैच पकड़ा उस समय मैच लगभग बांग्लादेश की झोली में आ चुका था, शाकिब अल हसन को जीत सुनिश्चित करने के लिए अंत तक टिके रहना था, लेकिन बाएं हाथ का बल्लेबाज एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहा और उनके आउट होते ही मैच रोमांचक हो गया।

Trending

ये कैच उस समय देखने को मिला जब मथीशा पथिराना की ऑफ के बाहर डाली गई शॉर्ट गेंद पर शाकिब ने डीप थर्डमैन की तरफ हवाई शॉट खेल दिया लेकिन थीक्षणा ने आगे की ओर दौड़ लगाते हुए डाइव लगाई और गेंद को जमीन से कुछ इंच ऊपर से पकड़ लिया। अंपायरों ने बारीकी से इस कैच की जांच की लेकिन रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि थीक्षणा ने ये कैच पकड़ लिया था। इस शानदार कैच की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है और इसे अब तक टूर्नामेंट का बेस्ट कैच कहा जा रहा है।

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसंका ने 28 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका।श्रीलंका के 6 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान ने 3-3 विकेट, तस्कीन अहमद ने 2 विकेट औऱ तंजीम हसन साकिब ने 1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 28 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। इसके बाद तौहीद हृदोय और लिटन दास ने मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 73 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। तौहीद ने 20 गेंदों में 40 रन, वही लिटन ने 38 गेंदों में 26 रन बनाए।  इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद बांग्लादेश की पारी फिर लड़खड़ाई, लेकिन 1 ओवर बाकी रहते 8 विकेट के नुकसान पर बांग्ला टीम ने जीत हासिल की। 

Advertisement

Advertisement