Advertisement

दिल्ली में प्रदुषण के बीच मैच खेलने से पहले महमुदूल्लाह का आया बयान, हम परिस्थितियों के अनुसार ढल चुके हैं

नई दिल्ली, 2 नवंबर | राष्ट्रीय राजधानी में दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है और इसे लेकर सभी चिंतित हैं। इस बीच बांग्लादेश को भारत के खिलाफ यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला

Advertisement
दिल्ली में प्रदुषण के बीच मैच खेलने से पहले महमुदूल्लाह का आया बयान,  हम परिस्थितियों के अनुसार ढल च
दिल्ली में प्रदुषण के बीच मैच खेलने से पहले महमुदूल्लाह का आया बयान, हम परिस्थितियों के अनुसार ढल च (twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 02, 2019 • 02:41 PM

नई दिल्ली, 2 नवंबर | राष्ट्रीय राजधानी में दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है और इसे लेकर सभी चिंतित हैं। इस बीच बांग्लादेश को भारत के खिलाफ यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भी खेलना है, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान महमुदूल्लाह ने कहा कि उनके खिलाड़ी अब खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढाल चुके हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मैच यहां अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा।

मैच से पहले महमुदूल्लाह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हां, हमने इस बारे में बातचीत की है, लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं है। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपने कल के मैच पर ध्यान दें और हमारा ध्यान पूरी तरह से मुकाबले पर केंद्रित है।"

महमुदूल्लाह ने कहा, "टीम तीन दिन से यहां अभ्यास कर रही है और अब खिलाड़ी पूरी तरह से परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल चुके है। हम जब यहां आए थे तो थोड़ी कठिनाई हुई थी, लेकिन अब हालात पहले से बेहतर हैं।" मेहमान टीम को इस सीरीज में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन के बिना ही खेलना पड़गा। शाकिब पर मैच फिक्सिंग के कारण बैन लगा है।

महमुदूल्लाह ने कहा, "निश्चित रूप से शाकिब काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और हम पिछले कई वर्षो से उनके साथ खेल रहे हैं। हम सभी को पता है कि वह टीम के लिए कितना अच्छा खेलते हैं, लेकिन अब उनके ना रहने से हमें जरूर उनकी कमी खलेगी। हालांकि, जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि मेरे और टीम के लिए यह एक अच्छा मौका है कि हम उनकी गैर मौजूदगी में बेहतर करें।"

यह पूछे जाने पर कि क्या शाकिब और मशर्रफे मुर्तजा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के न रहने से उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई है। महमुदूल्लाह ने कहा, "मुझे लगता है कि यह मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है कि मैं अपनी टीम का नेतत्व करूं। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले काफी वर्षो से एक साथ खेलते आ रहे हैं और वे काफी अनुभवी है। मुझे लगता है कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों के न होने से टीम पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि पूरी टीम एकजुट होकर बेहतर करने के लिए तैयार है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 02, 2019 • 02:41 PM

Trending

Advertisement

Advertisement