शाकिब अल हसन के बैन होने के बाद भारत के दौरे के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जग (twitter)
29 अक्टूबर। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है। बीसीबी ने शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में शाकिब को कारण बताओ नोटिस दिया था।
शाकिब ने खिलाड़ियों की हड़ताल की अगुवाई की थी। इसके अलावा शाकिब पर बुकी द्वारा उनसे सम्पर्क साधने की जानकारी भी छुपाने का आरोप है। अब जब शाकिब अल हसन भारत दौरे पर नहीं आएगें तो उनकी जगह टेस्ट टीम की कमान मोमिनुल हक के हाथों में सौंप दी गई है तो वहीं टी-20 टीम की कप्तानी महमूदुल्लाह करेंगे।
इन बदलावों के अलावा भारत दौरे पर आने वाली टी-20 टीम में भी बदलाव हुए हैं। अबू हैदर रॉनी, मोहम्मद मिथुन और तईजुल इस्लाम को टी-20 टीम में शाकिब, तमीम, सैफुद्दीन की जगह शामिल किया गया है।