Advertisement

शाकिब अल हसन के बैन होने के बाद भारत के दौरे के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

29 अक्टूबर।  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है। बीसीबी ने शर्तों का उल्लंघन

Advertisement
शाकिब अल हसन के बैन होने के बाद भारत के दौरे के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जग
शाकिब अल हसन के बैन होने के बाद भारत के दौरे के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जग (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 29, 2019 • 09:12 PM

29 अक्टूबर।  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है। बीसीबी ने शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में शाकिब को कारण बताओ नोटिस दिया था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 29, 2019 • 09:12 PM

शाकिब ने खिलाड़ियों की हड़ताल की अगुवाई की थी। इसके अलावा शाकिब पर बुकी द्वारा उनसे सम्पर्क साधने की जानकारी भी छुपाने का आरोप है। अब जब शाकिब अल हसन भारत दौरे पर नहीं आएगें तो उनकी जगह टेस्ट टीम की कमान मोमिनुल हक के हाथों में सौंप दी गई है तो वहीं टी-20 टीम की कप्तानी महमूदुल्लाह करेंगे। 

Trending

इन बदलावों के अलावा भारत दौरे पर आने वाली टी-20 टीम में भी बदलाव हुए हैं। अबू हैदर रॉनी, मोहम्मद मिथुन और तईजुल इस्लाम को टी-20 टीम में शाकिब, तमीम, सैफुद्दीन की जगह शामिल किया गया है।

टेस्ट टीम शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, सैफ हसन, मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तयाजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अलीन हुसैन, : हुसैन हुसैन।

टी 20 टीम: सौम्या सरकार, मोहम्मद नईम, महमूदुल्लाह (कप्तान), आफिस हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शफिल इस्लाम, अबू हैदर, अबू हैदर तैजुल इस्लाम।

Advertisement

Advertisement