Advertisement

तमीम-महमुदुल्लाह के अर्धशतकों से संभला बांग्लादेश, पहली पारी में 69 रन पीछे

चटगांव, 22 जुलाई | जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 65 ओवरों का खेल हो सका। दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने चार विकेट पर 179 रन

Advertisement
Bangladesh vs South Africa 1st Test
Bangladesh vs South Africa 1st Test ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 22, 2015 • 12:31 PM

चटगांव, 22 जुलाई | जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 65 ओवरों का खेल हो सका। दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने चार विकेट पर 179 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर वे अभी भी साउथ अफ्रीका से 69 रन पीछे चल रहे हैं। दूसरे दिन की समाप्ति पर कप्तान मुशफिकुर रहीम 16 और हरफनमौला शाकिब अल हसन एक रन बनाकर नाबाद लौटे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 22, 2015 • 12:31 PM

पहले दिन साउथ अफ्रीका की पारी 248 रनों पर समेटने के बाद बांग्लादेश ने ठीक-ठाक शुरुआत की। तमीम इकबाल (57) और इमरूल कायेस (26) ने पहले दिन बिना विकेट गंवाए सात रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े।

Trending

सातियान वैन जिल ने कायेस को विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच आउट करवा बांग्लादेश को पहला झटका दिया। मोमिनुल हक (6) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और सिमोन हार्मर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो पवेलियन लौटे।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे महमुदुल्ला (67) ने तमीम का अच्छा साथ निभाया और तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। विकेट पर जम चुकी इस जोड़ी को डीन एल्गर ने तोड़ा। अर्धशतक लगाकर जमते रहे तमीम इल्गर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

तमीम के जाने के बाद महमुदुल्ला ने मुशफिकुर के साथ अभी 34 रनों की साझेदारी ही निभाई थी कि बारिश के कारण दिन का खेल समाप्त होने से पहले दिन के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर महमुदुल्ला को वेर्नोन फिलेंडर की गेंद पर पगबाधा करार दिया गया।

मैच के पहले दिन वन डे में हाल ही में शानदार पदार्पण करने वाले गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने टेस्ट क्रिकेट में भी जबरदस्त पदार्पण किया और चार अहम विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका की पहली पारी 248 रनों पर समेट दी।

साउथ अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा (54) सर्वोच्च स्कोरर रहे। सलामी बल्लेबाज एल्गर ने 47 और फॉफ डू प्लेसिस ने 48 रनों की पारी खेली।
मुस्ताफिजुर ने हाशिम अमला (13), बावुमा, ज्यां पॉल ड्यूमिनी और क्विंटन डी कॉक के अहम विकेट चटकाए। ड्यूमिनी और डी कॉक तो खाता भी नहीं खोल सके।  मुस्ताफिजुर रहमान के अलावा जुबेर हुसैन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट हासिल किए।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement