चटगांव, 22 जुलाई | जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 65 ओवरों का खेल हो सका। दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने चार विकेट पर 179 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर वे अभी भी साउथ अफ्रीका से 69 रन पीछे चल रहे हैं। दूसरे दिन की समाप्ति पर कप्तान मुशफिकुर रहीम 16 और हरफनमौला शाकिब अल हसन एक रन बनाकर नाबाद लौटे।
पहले दिन साउथ अफ्रीका की पारी 248 रनों पर समेटने के बाद बांग्लादेश ने ठीक-ठाक शुरुआत की। तमीम इकबाल (57) और इमरूल कायेस (26) ने पहले दिन बिना विकेट गंवाए सात रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े।
सातियान वैन जिल ने कायेस को विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच आउट करवा बांग्लादेश को पहला झटका दिया। मोमिनुल हक (6) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और सिमोन हार्मर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो पवेलियन लौटे।