Advertisement

LAKR vs MINY, Dream 11 Team: आंद्रे रसल को बनाएं कप्तान, ये 4 गेंदबाज़ टीम में करें शामिल

मेजर लीग टूर्नामेंट 2023 का छठा मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच सोमवार (17 जुलाई) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा।

Advertisement
LAKR vs MINY, Dream 11 Team: आंद्रे रसल को बनाएं कप्तान, ये 4 गेंदबाज़ टीम में करें शामिल
LAKR vs MINY, Dream 11 Team: आंद्रे रसल को बनाएं कप्तान, ये 4 गेंदबाज़ टीम में करें शामिल (LAKR vs MINY, MLC 2023)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 16, 2023 • 03:38 PM

Los Angeles Knight Riders vs MI New York, Dream 11 Team

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 16, 2023 • 03:38 PM

मेजर लीग टूर्नामेंट 2023 का छठा मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच सोमवार (17 जुलाई) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों की शुरुआत टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रही है। नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क की टीमें अपना पहला-पहला मुकाबला टूर्नामेंट में गंवा चुकी हैं। ऐसे में अब यह दोनों ही टीमें किसी भी हाल में एक-दूसरे के खिलाफ जीत हासिल करके अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी।

Trending

इस मुकाबले में आप नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल पर दांव खेल सकते हैं। रसल पिछले मुकाबले में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद एमआई के सामने उतरने वाले हैं। रसल के पास दुनियाभर में टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव है। वह अब तक 450 टी20 मुकाबले खेलकर 7549 रन और 397 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप निकोलस पूरन या कीरोन पोलार्ड को चुन सकते हैं। 

LAKR vs MINY: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - 17 जुलाई, 2023
समय - 06:00 AM IST
वेन्यू - ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास

LAKR vs MINY: Pitch Report

यह मुकाबला ग्रैंड पेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम कम से कम 180 रन स्कोरबोर्ड पर टांगना चाहेगी।

LAKR vs MINY: Where to Watch?

मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबले भारत में स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

Los Angeles Knight Riders vs MI New York Dream 11 Team

विकेटकीपर - निकोलस पूरन (उपकप्तान)
बल्लेबाज - कीरोन पोलार्ड, मार्टिन गप्टिल, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस
ऑलराउंडर - सुनील नारायण, आंद्रे रसल (कप्तान)
गेंदबाज - ट्रेंट बोल्ट, अली खान, कगिसो रबाडा, लॉकी फर्ग्यूसन

Los Angeles Knight Riders Probable Playing XI

मार्टिन गप्टिल, उन्मुक्त चंद, राइली रूसो, नितीश कुमार, जसकरन मल्होत्रा (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नारायण (कप्तान), कॉर्न ड्राई, एडम जाम्पा, लॉकी फर्ग्यूसन, अली खान

MI New York Probable Playing XI

डेवाल्ड ब्रेविस, स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), टिम डेविड, हम्माद आजम, सरबजीत लाड्डा, एहसान आदिल, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

Advertisement