Los Angeles Knight Riders vs MI New York, Dream 11 Team
मेजर लीग टूर्नामेंट 2023 का छठा मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच सोमवार (17 जुलाई) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों की शुरुआत टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रही है। नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क की टीमें अपना पहला-पहला मुकाबला टूर्नामेंट में गंवा चुकी हैं। ऐसे में अब यह दोनों ही टीमें किसी भी हाल में एक-दूसरे के खिलाफ जीत हासिल करके अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी।
इस मुकाबले में आप नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल पर दांव खेल सकते हैं। रसल पिछले मुकाबले में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद एमआई के सामने उतरने वाले हैं। रसल के पास दुनियाभर में टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव है। वह अब तक 450 टी20 मुकाबले खेलकर 7549 रन और 397 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप निकोलस पूरन या कीरोन पोलार्ड को चुन सकते हैं।